मामला जब राहुल गांधी का हो तो हर कोई उस पर कान धरकर सुनने लगता है. मजाल है जो एक शब्द सुने बिना या एक भी एक्सप्रेशन देखे बिना लोग चूक जाएँ. इस समय राहुल गांधी की फोटो सामने आई है जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल हैंडल से एक फोटो शेयर की और देखते ही देखते ये फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गयी.
राहुल गांधी चले विदेश, लालू की रैली में पटना जाएंगे अखिलेश
हमसे फेसबुक पर भी जुड़ें!
दरअसल राहुल बाबा की ये फोटो नार्वे से शेयर की गयी है. राहुल बाबा इन दिनों नार्वे की सैर पर हैं. इस फोटो में राहुल एनबीआईएम प्रमुख यांगिव के साथ बैठे नज़र आ रहे हैं. लेकिन फोटो देखकर लोगों की इस बात में दिलचस्पी ज़्यादा नहीं थी कि राहुल किसके साथ बैठे हैं. बल्कि उनकी नज़रें सूटेड-बूटेड राहुल गांधी पर टिकी हुयी थीं.
लोग ये देख रहे थे कि क्या वे राहुल ही हैं या फिर कोई और. क्योंकि इंडिया में राहुल कुरते पैजामे के सिवा किसी दूसरी पोशाक में नज़र नहीं आते हैं. ऐसे में लोग पहचानने की कोशिश कर रहे थे कि वे राहुल ही हैं या फिर उनकी आँखों का धोखा है.
इसके बाद लोगों ने राहुल की जमकर क्लास लगानी शुरू कर दी. लोगों ने उन्हें नए-नए सम्मानों से नवाज़ा है. कुछ विशेषण विशेष दिए हैं. आइये डालते हैं इन विशेषणों पर एक नज़र.
आइंस्टाइन और हॉकिंग से भी जीनियस है भारतवंशी राहुल दोषी
Met Yngve Slyngstad,head of NBIM,world's largest sovereign wealth fund & custodian of Norway's oil wealth,a role model for growing economies pic.twitter.com/TikyFTU7Zh
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 30, 2017
It was great to interact with you Mayor @RaymondJohansen. I hope we can take our discussion on these pressing issues forward. https://t.co/mY2vddW5sL
— Office of RG (@OfficeOfRG) August 30, 2017
मोडिफाइड रौनक अकाउंट से लिखा गया है, क्यों आज सूत पहन लिया. क्यूँ वो फटा कुरता धोने दिया है क्या?
सूट पहन लिया आज.. क्यूं वो फटा कुरता धोने दिया है क्या? ??
— MODIfied Ronak ?? (@RonakSays) August 30, 2017
Correct Brother-सूट पहन लिया आज.. क्यूं वो फटा कुरता धोने दिया है क्या ? pic.twitter.com/x2bHyV2b9M
— Deepak Kumar Pandey (@Deepak_DKPANDEY) August 30, 2017
राजवर्धन ने लिखा है कि, इनसे ब्लैक मणि को वाइट कैसे करते हैं पूछ लो.
भाई @OfficeOfRG इनसे भी पूछ लियो की ब्लैक मनी को व्हाइट कैसे कर सकते है @narendramodi जी के राज में ? और हां पप्पू कैसे हो
— Rajvardhan singh (@rajvardhansing) August 30, 2017
अलका के हैंडल से लिखा गया है कि यहाँ भी ऐसे ही वेल ग्रूम्ड रहिये न, फाटे कुर्ते का ढोंग क्यों करते हैं यहाँ.
Suit boot me hain shahzaade ? Yhan bhi aise hi well groomed rhiye na fata kurta ka dhong kyu krte hain yhan??
— Alka Narayan? (@AlkaNarayan1) August 30, 2017
अभिषेक ने अपने अंदाज़ में राहुल को लपेटा है .
मोदी का सूटबूट देखने वाले सहजादे के सूट पर कुछ कहेंगे ? @mishraanand199 @Goldenthrust @HardikAnita @radhika952 @IntolerantMano2
— अभिषेक मिश्र (@sap_abhi83) August 30, 2017
O TERI..light camera action..u don't u fight elections from there.
— @girijaramanjha12 (@jha_girija) August 30, 2017
पप्पू तू किसी से भी मिल ले पर मोदी की जो क्षमता और इच्छा शक्ति है देश को आगे ले जाने की उसकी बराबरी तेरे 7 जन्म में भी नहीं कर पायेगा ।
— MODIfied Ronak ?? (@RonakSays) August 30, 2017
Sir, kuch samajh aa raha hai ya yunhi sar hila rahe ho
— Gabbbar (@GabbbarSingh) August 30, 2017
Rahul ji, why you live like a poor in India, and abroad your dress sense change drastically…Why so drama
— M P Mandan (@mpmandan) August 30, 2017